पेशेवर विदेशी नागरिकों को अपनी नागरिकता प्रदान करेगा संयुक्त अरब अमीरात

By भाषा | Updated: January 30, 2021 17:01 IST2021-01-30T17:01:36+5:302021-01-30T17:01:36+5:30

UAE will grant its citizenship to professional foreign nationals | पेशेवर विदेशी नागरिकों को अपनी नागरिकता प्रदान करेगा संयुक्त अरब अमीरात

पेशेवर विदेशी नागरिकों को अपनी नागरिकता प्रदान करेगा संयुक्त अरब अमीरात

दुबई, 30 जनवरी (एपी) संयुक्त अरब अमीरात ने शनिवार को घोषणा की कि वह पेशेवर विदेशी नागरिकों को अपनी नागरिकता प्रदान करेगा। कोविड-19 महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

दुबई के शासक, देश के प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन अल मख्तूम ने यह घोषणा करते हुए कहा कि कलाकारों, लेखकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के साथ-साथ उनके परिवार भी नागरिकता के लिये आवेदन कर सकते हैं। यूएई का नागरिक बनने के बाद भी वे अपनी पुरानी नागरिकता बरकरार रख सकते हैं।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या नागरिकता पाने वाले विदेशी नागरिकों को भी वही अधिकार प्रदान किये जाएंगे जो यहां के मूल नागरिकों को प्राप्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UAE will grant its citizenship to professional foreign nationals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे