लाइव न्यूज़ :

UAE ने इस्लामी कानूनों में किया ऐतिहासिक बदलाव, शराब पीने और लिवइन में रहने की छूट, ऑनर किलिंग पर कड़ी सजा

By विनीत कुमार | Updated: November 8, 2020 08:54 IST

संयुक्त अरब अमीरात ने अपने कानूनों में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके तहत 21 साल की उम्र से अधिक के लोग बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कर सकेंगे। साथ ही लिवइन को भी कानूनी मंजूरी मिल गई है।

Open in App
ठळक मुद्देयूएई के इस्लामिक पर्सनल कानूनों में ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा21 साल की उम्र से अधिक के लोग बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कर सकेंगे, अविवाहित जोड़ों के साथ रहने को कानूनी मंजूरी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शनिवार को देश के इस्लामिक पर्सनल कानूनों में ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा की। इसके तहत अविवाहित जोड़ों को साथ रहने, शराब प्रतिबंधों में ढील और ऑनर किलिंग को अपराध की श्रेणी में रखे जाने की बात कही गई।

यूएपी में इस तरह के बदलाव को व्यक्तिगत स्वतंत्रता की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है। बदलते वक्त के साथ तालमेल की इस कोशिश से वहां बाहर के देशों से जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यूएई में इस्लाम से जुड़े कई कड़े कानून हैं। ऐसे में कई बार पश्चिमी सहित दूसरे देशों से बड़ी संख्या में बिजनेस और कामकाज आदि के लिए जाने वाले लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।

इस ऐतिहासिक घोषणा में अमेरिका की पहल पर यूएई और इजरायल के बीच संबंधों में और सुधार के प्रयास की भी बात कही गई है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि यूएई में इजरायल के पर्यटकों की संख्या बढेगी और निवेश भी आएंगे।

शराब पीने और घर में रखने की छूट

नए कानूनों की घोषणा के तहत 21 साल की उम्र से अधिक के लोग शराब पी सकेंगे। इसे बेच सकेंगे और घर में भी रख सकेंगे। नए नियमों से मुस्लिमों को शराब पीने की इजाजत मिलेगी जिन पर इसके लिए लाइसेंस लेने पर रोक थी। 

इन नए कानूनों की घोषणा यूएई के न्यूज एजेंसी WAM के जरिए की गई। साथ ही विस्तार से पूरी जानकारी यूएई सरकार के अखबार 'द नेशनल' में भी दी गई है।

इसमें कहा गया कि यूएई में 200 देशों के लोग रहते हैं और इसलिए नए कानून उनकी जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगे। इससे पहले यूएई में शराब पीने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती थी। नए कानून में 21 साल से कम उम्र के लोगों को शराब बेचने पर पाबंदी होगी।

21 साल से अधिक के लोग अब शराब को निजी रूप से पी सकेंगे या फिर लाइसेंस हासिल चुनिंदा जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। अबू धाबी ने सितंबर में ही शराब के लिए लाइसेंस सिस्टम को खत्म कर दिया था। 

UAE में लिवइन में रहने की इजाजत

UAE के इतिहास में पहली बार अविवाहित जोड़ों के साथ रहने को कानूनी मंजूरी दी गई है। इससे पहले ये गैरकानूनी था। 'द नेशन' के अनुसार हाल के वर्षों में अधिकारियों ने इसके उल्लंघन को लेकर शायद ही किसी पर मुकदमा चलाया हो। बहरहाल, नया कानून यह सुनिश्चित करेगा कि अब बाहर से आ रहे लोग ऐसा करें तो वे महसूस करें कि वे कानून का पालन कर रहे हैं।

महिलाओं के अधिकार को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। यूएई सरकार ने उन कानूनों में बदलाव किए हैं जिनके तहत ऑनर किलिंग्स जैसे अपराध को संरक्षण मिलता था। ऐसी घटनाओं को अब यूएई में अपराध के तौर पर देखा जाएगा। नए कानून में स्पष्ट किया गया है कि उन पुरुषों के लिए सख्त सजा होगी जो महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं।

टॅग्स :संयुक्त अरब अमीरातदुबईइजराइल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारतTejas crash: दुबई एयर शो की घटना के बाद जेट निर्माता HAL ने जारी किया बयान, कहा- फाइटर जेट का क्रैश एक अलग घटना थी

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका