लाइव न्यूज़ :

त्रासदी की घड़ी में केरल की मदद को आगे आया यूएई, दिल खोलकर मदद करने की अपील

By भाषा | Updated: August 19, 2018 13:32 IST

त्रासदी की घड़ी में केरल की मदद को आगे आया यूएई, दिल खोलकर मदद करने की अपील

Open in App

दुबई, 18 अगस्तः त्रासदी की इस घड़ी में केरल की तरफ मदद की हाथ बढ़ाते हुए संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तुम ने राज्य में बारिश और बाढ़ की आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आपात समिति बनाने का आदेश दिया है।

अंग्रेजी और मलयाली भाषाओं में किये गए कई ट्वीट में कल उन्होंने कहा, ‘‘केरल के लोग हमेशा और अब भी यूएई की सफलता के साझीदार रहे हैं। प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और उनकी मदद करने की हमारी खास जिम्मेदारी बनती है। खास तौर से इस पाक महीने में।’’

गौरतलब है कि सालान हज कल से शुरू हो रहा है। इसका समापन 22 अगस्त को ईद-उल-अजहा के साथ होगा। अल मक्तुम ने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘हमने एक समिति गठित की है जो तत्काल प्रभाव से काम करेगी। हम सभी लोगों से इस काम में दिल खोल कर मदद करने की अपील करते हैं।’’ 

एक अन्य ट्वीट में अमीरात के प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ भारत का केरल राज्य अभी भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। सैकड़ों लोग मारे गये हैं, लाखों लोग बेघर हो गये हैं। बकरीद से पहले भारत में अपने भाईयों के लिए मदद का हाथ बढ़ाना न भूलें।’’ 

इस बीच, अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा कि वह यूएई में बाढ़ पीड़ितों के लिए समर्थन और धन जुटाने के मकसद से सामुदायिक संगठनों, कार्यकताओं और उद्योगतियों तथा व्यावसायियों के साथ बैठक करेंगे।

टॅग्स :केरल बाढ़बाढ़संयुक्त अरब अमीरात
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतउथली नदियों में कैसे समाएं सावन-भादों!, कई दशकों के रिकॉर्ड टूटा

भारतमनोरंजन के तिलिस्म को तोड़कर भयावह यथार्थ दिखाए कौन?

भारतकिसानों को सहायता के बाद सक्षम बनाना भी आवश्यक, 6 महीनों में 543 किसानों ने जान दी

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद