कैंसर मरीजों के लिए केश दान करने वाला सबसे छोटा दानदाता बना दो साल का भारतीय

By भाषा | Updated: February 5, 2021 19:09 IST2021-02-05T19:09:12+5:302021-02-05T19:09:12+5:30

Two-year-old Indian became the smallest donor to donate hair to cancer patients | कैंसर मरीजों के लिए केश दान करने वाला सबसे छोटा दानदाता बना दो साल का भारतीय

कैंसर मरीजों के लिए केश दान करने वाला सबसे छोटा दानदाता बना दो साल का भारतीय

दुबई, पांच फरवरी कैंसर मरीजों के लिए केश दान करके दो साल का भारतीय बच्चा संयुक्त अरब अमीरात में सबसे कम उम्र का दानदाता बन गया है।

गल्फ न्यूज में आयी खबर के अनुसार, दो साल 10 महीने का तक्ष जैन केश दान करने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ कैंसर पेशंट्स’ में पंजीकरण कराने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है।

उसकी मां नेहा जैन ने बताया कि तक्ष ने अपनी बहन से प्रेरित होकर ऐसा किया है। तक्ष की बड़ी बहन ने 2019 में कैंसर मरीजों के लिए अपना केश दान किया था।

जैन ने कहा, ‘‘मेरा बेटा सारी बातें सुनता था और फिर हमसे कहने लगा कि वह भी अपनी बहन की तरह अपने केश दान करना चाहता है। मुझे बहुत अच्छा लगा और मैंने उसके केश लंबे करने शुरू कर दिए।’’

उन्होंने कहा कि दान करने से पहले हम तक्ष के केश थोड़े और लंबे करना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two-year-old Indian became the smallest donor to donate hair to cancer patients

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे