अमेरिका के दो सांसदों ने काबुल की अचानक यात्रा की, बाइडन प्रशासन सकते में

By भाषा | Published: August 25, 2021 07:12 PM2021-08-25T19:12:19+5:302021-08-25T19:12:19+5:30

Two US lawmakers make a surprise visit to Kabul, Biden administration in turmoil | अमेरिका के दो सांसदों ने काबुल की अचानक यात्रा की, बाइडन प्रशासन सकते में

अमेरिका के दो सांसदों ने काबुल की अचानक यात्रा की, बाइडन प्रशासन सकते में

वाशिंगटन, 25 अगस्त (एपी) अमेरिकी कांग्रेस के दो सदस्य अफगानिस्तान में अराजक स्थिति के बीच बिना किसी पूर्व सूचना के काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए जिसके चलते विदेश विभाग और अमेरिकी सैन्य कर्मियों को उन्हें सुरक्षा एवं सूचना मुहैया कराने के लिए संसाधन लगाने पड़े। यह जानकारी अमेरिकी अधिकारियों ने दी।सेठ मौलटन और पीटर मीजर मंगलवार को चार्टर विमान से गए और वापस आये तथा कई घंटों तक काबुल हवाई अड्डे पर रहे। इससे अधिकारियों ने यह शिकायत की कि दोनों द्वारा ली गई सीटों का इस्तेमाल अन्य अमेरिकियों या देश से निकलने वाले अन्य व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता था। हालांकि कांग्रेस सदस्यों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने उस उड़ान से आना सुनिश्चित किया जिसमें सीटें खाली थीं।दोनों ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस के सदस्यों के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम कार्यपालिका की निगरानी करें। हमने यह यात्रा गुप्त रूप से की और हमारे रवाना होने के बाद ही बताया ताकि जमीन पर लोगों के लिए जोखिम और व्यवधान को कम किया जा सके। हम वहां जानकारी इकट्ठा करने के लिए थे।’’ दोनों सांसद पूर्व में सेना में रहते हुए इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उड़ान के बारे में जानकारी रखने वाले तीन अधिकारियों ने कहा कि विदेश विभाग, रक्षा विभाग और व्हाइट हाउस के अधिकारी इस घटना को लेकर अप्रसन्न थे क्योंकि यह निकासी का निर्देश देने वाले राजनयिकों या सैन्य कमांडरों के समन्वय के बिना किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two US lawmakers make a surprise visit to Kabul, Biden administration in turmoil

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे