जापान के जलडमरूमध्य में दो पोतों की टक्कर, एक के चालक दल के तीन सदस्य लापता

By भाषा | Updated: May 28, 2021 11:07 IST2021-05-28T11:07:15+5:302021-05-28T11:07:15+5:30

Two ships collide in the Strait of Japan, three crew members missing | जापान के जलडमरूमध्य में दो पोतों की टक्कर, एक के चालक दल के तीन सदस्य लापता

जापान के जलडमरूमध्य में दो पोतों की टक्कर, एक के चालक दल के तीन सदस्य लापता

तोक्यो, 28 मई (एपी) जापान के जलडमरूमध्य में एक मालवाहक पोत अन्य पोत से टकराने के बाद शुक्रवार की सुबह डूब गया और उसमें सवार चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए।

जापानी मालवाहक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों में से नौ को सुरक्षित निकाल लिया गया और तटरक्षक, एहिमे प्रांत के इमाबारी तट से करीब चार किलोमीटर दूर तक फैले जलक्षेत्र में अन्य की तलाश कर रहे हैं।

‘ब्याक्को’ पोत बृहस्पतिवार की रात दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा संचालित एक रसायनिक टैंकर से टकरा गया और इस टक्कर के चलते ब्याक्को डूब गया।

तटरक्षक ने एक बयान में बताया कि ‘उलसान पायनियर’ टैंकर का परिचालन दक्षिण कोरिया की कंपनी हेयूंग ए शिपिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जा रहा था जिसमें कोरियाई और म्यांमा के नागरिकों समेत चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। यह एसिटिक एसिड लेकर मंगलवार को चीन से जापान के ओसाका के लिए रवाना हुआ था।

उलसान पायनियर के चालक दल के सदस्यों में से कोई भी घायल नहीं हुआ।

ब्याक्को का परिचालन कोबे स्थित प्रिंस काइउन कॉर्पोरेशन कर रही थी और यह फुकोअका प्रांत के नगर कांडा में कार के कल-पुर्जों को लेकर जा रहा था।

दक्षिणी जापान के कुरुशिमा जलडमरूमध्य से एक दिन में औसतन 400 पोत गुजरते हैं जहां यह टक्कर हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two ships collide in the Strait of Japan, three crew members missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे