कूटनीतिक संबंधों के 75 साल होने पूरे पर अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी करेंगे नेपाल का दौरा

By भाषा | Updated: November 17, 2021 14:21 IST2021-11-17T14:21:56+5:302021-11-17T14:21:56+5:30

Two senior US officials to visit Nepal on completion of 75 years of diplomatic relations | कूटनीतिक संबंधों के 75 साल होने पूरे पर अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी करेंगे नेपाल का दौरा

कूटनीतिक संबंधों के 75 साल होने पूरे पर अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी करेंगे नेपाल का दौरा

(शिरीष प्रधान)

काठमांडू, 17 नवंबर अमेरिका और नेपाल के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और लोकतांत्रिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से नेपाल की यात्रा करेंगे। अमेरिकी दूतावास ने यह जानकारी दी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू बुधवार को काठमांडू पहुंचेंगे। इसके अलावा दक्षिण एवं मध्य एशिया की उप सहायक विदेश मंत्री केली किडरलिंग बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंचेंगी।

बयान में कहा गया कि अधिकारियों की यह यात्रा नेपाल और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है। दूतावास ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की प्राथमिकताओं के तौर पर, लू और किडरलिंग कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और दोनों देशों में लोकतंत्र को मजबूत करने पर बातचीत करेंगे।

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लू, सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का दौरा करेंगे। किडरलिंग भी नेपाल के नेताओं तथा नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी।

अमेरिका के उच्च अधिकारियों का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब चीन विभिन्न अवसंरचनाओं के जरिये नेपाल पर अपना दबदबा कायम करने का प्रयास कर रहा है जिनमें बीजिंग की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ पहल के तहत ‘ट्रांस हिमालयन’ परियोजनाएं चल रही हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नेपाल और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध 1948 में स्थापित हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two senior US officials to visit Nepal on completion of 75 years of diplomatic relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे