पाकिस्तान में 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी' गिरोह से जुड़े होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 6, 2021 19:46 IST2021-02-06T19:46:01+5:302021-02-06T19:46:01+5:30

Two people arrested for being linked to 'child pornography' gang in Pakistan | पाकिस्तान में 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी' गिरोह से जुड़े होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

पाकिस्तान में 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी' गिरोह से जुड़े होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मुल्तान, छह फरवरी (एपी) पाकिस्तानी की संघीय जांच एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ गिरोह से जुड़े होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इंटरपोल के जरिये इटली से जानकारी मिलने के बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

संघीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने शनिवार को कहा कि पूर्वी पंजाब के सियालकोट शहर के बाहरी इलाके में आज तड़के छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इंटरपोल ने देश में ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ से संबंधित आपराधिक मामले के बारे में जानकारी दी है।

इकबाल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से कथित रूप से जुड़े कंप्यूटर से मिली सामग्री से पता चला है कि ''वह अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा हुआ था और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो वेबसाइट पर डालता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for being linked to 'child pornography' gang in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे