पेशावर में आतंकवादी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 8, 2021 03:37 PM2021-12-08T15:37:54+5:302021-12-08T15:37:54+5:30

Two members of terrorist organization arrested in Peshawar | पेशावर में आतंकवादी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार

पेशावर में आतंकवादी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार

पेशावर, आठ दिसंबर आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने मंगलवार की देर शाम को यहां छापेमारी के दौरान एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और आतंकवाद की एक घटना को विफल कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पेशावर पुलिस के सीटीडी ने गुप्त सूचना के आधार पर पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित उरमर इलाके में छापेमारी की। उन्हें सूचना मिली थी कि वहां छिपे दो लोग शहर में बड़े आतंकवादी हमले की योजना बना रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान खैबर कबायली जिले के निवासी मुहम्मद फारूक और अफगान नागरिक गुलदार हकीम खान के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि उनसे हथगोले, पिस्तौल और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों विध्वसंक गतिविधियों को अंजाम देने और लक्षित हत्याओं के लिए पेशावर आए थे।

पुलिस ने उनके संगठन के बारे में नहीं बताया है।

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है कि क्या देश के किसी अन्य हिस्से में भी इस तरह के हमले की योजना थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two members of terrorist organization arrested in Peshawar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे