अमेरिका के सिनसनाटी में गोलीबारी, दो की मौत, तीन जख्मी

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:53 IST2021-07-05T16:53:49+5:302021-07-05T16:53:49+5:30

Two killed, three injured in US shooting in Cincinnati | अमेरिका के सिनसनाटी में गोलीबारी, दो की मौत, तीन जख्मी

अमेरिका के सिनसनाटी में गोलीबारी, दो की मौत, तीन जख्मी

सिनसनाटी (अमेरिका), पांच जुलाई (एपी) अमेरिका के सिनसनाटी में चार जुलाई को की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।

लेफ्टिनेंट कर्नल लीजा डेविस ने संवाददाताओं से कहा कि गोलीबारी की घटना रविवार रात को स्मेल पार्क इलाके में हुई। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे शख्स ने एक अस्पताल में दम तोड़ा।

पुलिस ने कहा कि गोली लगने से घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। दो लोग मामूली रूप से जख्मी हैं जबकि तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। व्यस्त पार्क में आतिशबाजी छुड़ाने के बीच गोलीबारी की घटना हुई।

अम्बेर ग्रे ने ‘डब्ल्यूएक्सआईएक्स-टीवी’ से कहा कि जब गोलीबारी की घटना हुई तब वह अपने बेटे के साथ पार्क में थीं। उन्होंने कहा, “ हमने गोली चलने की आवाज़ सुनी.. चीखें सुनी और हमने देखा कि सब भाग रहे थे और चीख रहे थे।” उन्होंने कहा कि वह भी अपने बच्चे के साथ अपनी कार की ओर भागीं। डेविस ने कहा कि गोलीबारी के वक्त 400-500 किशोर पार्क में थे।

डेविस ने कहा कि पुलिस के पास संदिग्ध के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है और अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी बिना वजह की गई थी या किसी को निशाना बनाकर की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, three injured in US shooting in Cincinnati

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे