न्यूजीलैंड में चाकूबाजी की घटना में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:27 IST2021-03-19T17:27:12+5:302021-03-19T17:27:12+5:30

Two killed, one seriously injured in New Zealand knife attack incident | न्यूजीलैंड में चाकूबाजी की घटना में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

न्यूजीलैंड में चाकूबाजी की घटना में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

वेलिंगटन,19 मार्च (एपी) न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में एक घर के अंदर शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक स्कॉट बियर्ड ने बताया कि उन्होंने हमले के संदिग्ध से पूछताछ की है, उसे भी चोटे आईं हैं और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

उन्होंने संवाददताओं को बताया,‘‘ दोहरा हत्याकांड दुखद है और परिवार शोकाकुल है।’’

बियर्ड ने बताया कि उपनगर उपसोम के एक घर से पुलिस को सुबह साढ़े ग्यारह बजे फोन किया गया और वहां पहुंचने पर तीन लोगों को गंभीर हालत में पाया गया। उनमें से दो ने प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि तीसरे की अस्पताल में सर्जरी चल रही है।

उन्होंने कहा कि चारों लोग एक दूसरे को जानते थे, मामले की जांच चल रही है और हत्या के पीछे के कारण के बारे में वह अभी कोई जानकारी नहीं दे सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, one seriously injured in New Zealand knife attack incident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे