ईरान में भूकंप के दो झटके, एक की मौत : सरकारी टीवी
By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:02 IST2021-11-14T22:02:27+5:302021-11-14T22:02:27+5:30

ईरान में भूकंप के दो झटके, एक की मौत : सरकारी टीवी
तेहरान, 14 नवंबर (एपी) ईरान के दक्षिणी होर्मोजगन प्रांत में मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किये गये। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सरकारी टीवी ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
सरकारी टीवी ने बंदर अब्बास के गवर्नर अजीजुल्ला कोनारी के हवाले से कहा है कि भूकंप के कारण बिजली का एक खंभा 22 साल के एक युवक के सिर पर गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी।
ईरान के भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भकंप के झटके राजधानी तेहरान से एक हजार किलोमीटर दक्षिण में स्थित केशम द्वीप पर दोपहर में महसूस किये गये। इसने कहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.4 और 6.3 मापी गयी और यह 18 किलोमीटर की गहराई में आया ।
भूकंप का केंद्र होर्मोजगन प्रांत में बंदर अब्बास बंदरगाह से 60 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित था ।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि भूंकप की तीव्रता क्रमश: 6 और 6.3 आंकी गयी। इससे नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।