एलन मस्क के डील कैंसल करने पर ट्विटर नाराज, कानूनी कार्रवाई की तैयारी, लॉ फर्म हायर किया

By विनीत कुमार | Published: July 11, 2022 09:23 AM2022-07-11T09:23:24+5:302022-07-11T09:23:24+5:30

एलन मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण से इनकार के बाद अब सोशल मीडिया कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार इसके लिए ट्विटर द्वारा लीगल फर्म भी हायर कर लिया गया है।

Twitter hires law firm to sue Elon Musk after pulling out of $44 billion deal | एलन मस्क के डील कैंसल करने पर ट्विटर नाराज, कानूनी कार्रवाई की तैयारी, लॉ फर्म हायर किया

एलन मस्क के डील कैंसल करने पर ट्विटर नाराज (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण से पीछे हटने पर सोशल मीडिया कंपनी ने अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मामले से परिचित सूत्रों के अनुसार, ट्विटर इंक ने अमेरिकी कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन और काट्ज एलएलपी को हायर किया ताकि मस्क पर मुकदमा चलाया जा सके।

मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को शुक्रवार को बताया कि वह उसके अधिग्रहण का समझौता रद्द कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया। दूसरी ओर ट्विटर ने कहा था कि वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करेगी।

सूत्रों के मुताबिक ट्विटर इस सप्ताह की शुरुआत में डेलावेयर में मुकदमा दायर करने की योजना बना रहा है। फिलहाल ट्विटर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है जबकि कानूनी फर्मों की ओर से भी इस पर टिप्पणी नहीं आई है।

गौरतलब है कि बीते महीने ट्विटर के निदेशक मंडल ने मस्क के सोशल मीडिया मंच को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी देने की सिफारिश की थी। हालांकि, मस्क ने जिस भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, उसके मुकाबले सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव काफी गिर गया है। 

उल्लेखनीय है कि यदि यह खरीद समझौता पूरा हो जाता, तो कंपनी के निवेशकों को अपने प्रत्येक शेयर पर 15.22 डॉलर का अच्छा-खासा लाभ होता। मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया था।

ट्विटर के शेयर शुक्रवार को पांच प्रतिशत गिरकर 36.81 डॉलर पर आ गए थे। इस बीच, टेस्ला के शेयर 2.5 प्रतिशत चढ़कर 752.29 डॉलर पर पहुंच गए।

Web Title: Twitter hires law firm to sue Elon Musk after pulling out of $44 billion deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे