लाइव न्यूज़ :

तुर्किये के लड़ाकू विमानों ने कुर्दिश ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, आत्मघाती हमले के बाद की जवाबी कार्रवाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 2, 2023 10:25 IST

तु्र्किये की राजधानी अंकारा 1 अक्टूबर को एक आत्मघाती बम धमाके से दहल गई थी। हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने ली। जवाब में तुर्किये के युद्धक विमानों ने कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला किया।

Open in App
ठळक मुद्देतुर्किये के युद्धक विमानों ने कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला कियातुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी 1 अक्टूबर को एक आत्मघाती बम धमाके से दहल गई थी राजधानी अंकारा

नई दिल्ली: तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अलगाववादी समूह द्वारा राजधानी अंकारा में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद तुर्किये के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला किया। 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये के हवाई हमलों ने अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से संबंधित 20 ठिकानों पर बमबारी की। तुर्किये के फाइटर जेट्स ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के बंकरों, गोदाम और गुप्त गुफाओं को निशाना बनाया। 

बता दें कि तु्र्किये की राजधानी अंकारा 1 अक्टूबर को एक आत्मघाती बम धमाके से दहल गई थी। तीन महीने के ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले तुर्किये की राजधानी अंकारा में  रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक विस्फोट किया। हमले के बाद तुरंत एक्शन में आए सुरक्षाबलों ने दूसरे हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया।

आतंकी हमले और मुठभेड़ की जानकारी देश के गृह मंत्री ने दी। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि गृह मामलों के मंत्रालय के प्रवेश द्वार के समीप हुए इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के संबोधन के साथ संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होनी थी, जिससे पहले यह हमला हुआ।

हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने ली। कुर्दिश और धुर वाम चरमपंथी समूहों तथा इस्लामिक स्टेट समूह ने अतीत में तुर्किये में  इस तरह के घातक हमलों को अंजाम दिया है। येरलिकाया ने बताया कि हमलावर एक वाहन में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। 

तुर्किये के न्याय मंत्री यिलमाज तुन्क ने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने 'एक्स' पर कहा, "ये हमले आतंकवाद के खिलाफ तुर्किए की लड़ाई को कमजोर नहीं कर पाएंगे।" उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूती से जारी रहेगी।'' पुलिस ने इलाके की ओर आने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है और सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, धमाके में घायल हुए दोनों पुलिस अधिकारियों का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।"

टॅग्स :तुर्कीआतंकी हमलाAir Forceइराक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAllahabad HC: 1996 का बम ब्लास्ट मामला, 18 लोगों की गई थी जान, बिना सबूतों के हाईकोर्ट ने आरोपी मोहम्मद इलियास को किया बरी

भारतVIDEO: लाल किला ब्लास्ट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर लाएंगे, अमित शाह...

भारतRed Fort blast: ब्लास्ट का सबसे नजदीकी CCTV फुटेज आया सामने, दिखा दिल दहला देने वाला नजारा

विश्वभारत में नफरत फैलाने वालों के साथ तुर्किये का संबंध? आरोपों को तुर्किये ने किया खारिज, बताया भ्रामक

छत्तीसगढChhattisgarh: 5 नवम्बर को नवा रायपुर में दिखेगी वायुसेना की शौर्यगाथा, रजत जयंती महोत्सव के दौरान होगा ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका