लाइव न्यूज़ :

बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर अमेरिका ने भी बदला स्टैंड, ट्रंप ने की प्रतिबंध की घोषणा

By भाषा | Published: March 14, 2019 8:47 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स आठ और मैक्स 9 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की घोषणा की।

Open in App
ठळक मुद्देट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स आठ और मैक्स 9 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की घोषणा की।अमेरिकी उड्डयन नियामक ने मंगलवार को कहा था कि बोइंग के 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का ‘कोई आधार नहीं’ है।

इथोपियाई एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यूरोपीय संघ समेत दुनिया के अधिकतर देशों ने बोइंग जेट विमानों की उड़ान बंद कर दी है या फिर इन विमानों के अपने वायुक्षेत्र में उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पांच महीने के अंदर दो जानलेवा हादसों के बाद अमेरिका ही उन कुछ चुनिंदा देशों में शुमार है जहां इन विमानों का संचालन अब भी हो रहा था। लेकिन बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त एक्शन लिया है। ट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स आठ और मैक्स 9 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की घोषणा की।

अमेरिका ने प्रतिबंध पर उठाए थे सवाल

अमेरिकी उड्डयन नियामक ने मंगलवार को कहा था कि बोइंग के 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का ‘कोई आधार नहीं’ है। इथोपिया में रविवार को इसी मॉडल का एक विमान अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी। संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रमुख डेनियल एलवेल ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक हमारी जांच ने इन विमानों में कोई प्रणालीगत समस्या नहीं दर्शाई है जिससे इन विमानों के परिचालन रोकने का कोई आधार नहीं बनता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘न ही किसी अन्य नागरिक उड्डयन अधिकरण ने हमें ऐसे आंकड़ें दिए है जिसे लेकर कार्रवाई हो।'' लेकिन बुधवार को अमेरिका का स्टैंड बदल गया और अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक की घोषणा की।

यूरोपीय संघ समेत दुनिया के तमाम देशों पर रोक

द यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने यह कदम बोइंग 737 मैक्स 8 को अपने वायुक्षेत्र से दूर रखने के लिये यह कदम उठाया है। इसी के साथ वह एशियाई और पश्चिम एशियाई सरकारों की उस जमात में शामिल हो गया है जिसने रविवार को हुए विमान हादसे के बाद सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इस हादसे में विमान में सवार 157 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल इंडोनेशिया के लॉयन एयर हादसे में 189 लोगों की मौत हो गई थी और इसी संदर्भ में यूरोपीय नियामकों ने कहा कि “हो सकता है समान वजहों से ये हादसे हुए हों।” 

ब्रिटिश नियामक ने कथित तौर पर नष्ट फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर में संभावित गड़बड़ी के संकेत दिये। इस बीच बेल्ग्रेड से एएफपी की खबर के मुताबिक सर्बियाई विमानन नियामक ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के देश के वायुक्षेत्र में उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नागर विमानन निदेशालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सर्बिया ने देश के सभी हवाई अड्डों से विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया है जो मंगलवार से प्रभावी हो गया। उन्होंने कहा कि सर्बिया यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में यह कदम उठा रहा है।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकाबोइंग 737 मैक्स विमान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटPCB ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व कोच के बाद इस दिग्गज पर डोरे!, टी20 विश्व कप जीतने के लिए कुछ भी करेगा पीसीबी

विश्वमजबूरी में पुराने हेलीकॉप्टर में सवारी कर रहे थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, पहले भी हो चुकी हैं विमान दुर्घटनाएं, जानें

विश्वIran aviation crisis: अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण बर्बाद हो रही है ईरान की एयरलाइंस, पुराने विमान उड़ाने पर मजबूर, जानें विस्तार से

क्रिकेटWest Indies ICC T20 World Cup 2024: दुनिया के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी इस टीम में, चौके और छक्के मारने में किंग!, आखिर क्या देश में टी20 विश्व कप जीतकर रचेंगे इतिहास

विश्वईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी अमेरिका निर्मित बेल 212 हेलिकॉप्टर पर सवार थे, जानें इसके बारे में

विश्व अधिक खबरें

विश्वविकास के बावजूद विश्व आर्थिक मंच की ट्रेवल एंड टूरिज्म रैंकिंग में भारत 2019 से दस स्थान नीचे खिसका

विश्वEbrahim Raisi: ईरानी राष्ट्रपति रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को

विश्वInternational Criminal Court ICC: हमास  ने 1200 और इजराइल ने 35000 फिलिस्तीन को मौत के घाट उतारा, आईसीसी ने इजराइल-हमास के प्रमुख नेता को कठघरे में खड़ाकर आरोपी बनाया

विश्वईरान ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के निधन पर व्यक्त किया शोक, 28 जून को होंगे नए चुनाव

विश्वराष्ट्रपति रायसी की मौत के कारण ईरान में क्यों है आतिशबाजी और जश्न का माहौल?