तालिबान के तेजी से बढ़ने के बीच जिम्मेदारियों से मुक्त होंगे शीर्ष अमेरिकी कमांडर

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:54 IST2021-07-12T17:54:03+5:302021-07-12T17:54:03+5:30

Top US commanders to be relieved of responsibilities amid rapid rise of Taliban | तालिबान के तेजी से बढ़ने के बीच जिम्मेदारियों से मुक्त होंगे शीर्ष अमेरिकी कमांडर

तालिबान के तेजी से बढ़ने के बीच जिम्मेदारियों से मुक्त होंगे शीर्ष अमेरिकी कमांडर

काबुल, 12 जुलाई (एपी) अफगानिस्तान से अमेरिका के सैन्य बलों की वापसी के मद्देनजर अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर सोमवार को राजधानी काबुल में एक समारोह में अपनी जिम्मेदारियां दूसरे अधिकारी को सौंपेंगे। तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच यह समारोह होगा।

जनरल स्कॉट मिलर अपने अधिकार अमेरिका की सेंट्रल कमांड के प्रमुख, मरीन जनरल फ्रेंक मैकेंजी को हस्तांतरित कर सकते हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर यह जानकारी दी।

मैकेंजी फ्लोरिडा के टैंपा में सेंट्रल कमांड के मुख्यालय से कामकाज देखेंगे। वह कम से कम 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी होने तक अफगान बलों की सुरक्षा के लिहाज से संभावित हवाई हमलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

काबुल के बीचोंबीच भारी सुरक्षा वाले रिजोल्यूट सपोर्ट मुख्यालय में अधिकारों के हस्तांतरण का यह समारोह ऐसे समय में संपन्न होगा, जब तालिबान अफगानिस्तान में तेजी से अनेक क्षेत्रों पर नियंत्रण करता जा रहा है।

मुख्यत: अमेरिका और नाटो द्वारा वित्तपोषित अफगानिस्तान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों ने देश के कुछ हिस्सों में कार्रवाई तेज कर दी है, लेकिन अफगान सरकार के सैनिक मैदान से हटते नजर आ रहे हैं।

तालिबान ने पिछले कुछ सप्ताह में कई रणनीतिक जिलों में नियंत्रण हासिल किया है, जिनमें विशेष रूप से ईरान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमाओं से लगे इलाके हैं।

तालिबान का नियंत्रण अफगानिस्तान के कुल 421 जिलों और जिला केंद्रों में से एक-तिहाई से भी अधिक पर है। हालांकि, तालिबान का यह दावा बढ़ा-चढ़ाकर किया गया लगता है कि उन्होंने 85 प्रतिशत जिलों पर कब्जा कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top US commanders to be relieved of responsibilities amid rapid rise of Taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे