अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी ने बल की गैर राजनीतिक प्रकृति को बनाए रखने का भरोसा दिया

By भाषा | Published: November 12, 2020 03:56 PM2020-11-12T15:56:10+5:302020-11-12T15:56:10+5:30

Top US Army officer assured to maintain the non-political nature of the force | अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी ने बल की गैर राजनीतिक प्रकृति को बनाए रखने का भरोसा दिया

अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी ने बल की गैर राजनीतिक प्रकृति को बनाए रखने का भरोसा दिया

वाशिंगटन, 12 नवंबर (एपी) पेंटागन में गत एक हफ्ते से जारी उथल-पुथल के बीच अमेरिकी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बल के गैर राजनीतिक स्वरूप को बनाए रखने का भरोसा दिया है।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली ने कहा, ‘‘ हम अन्य सेनाओं के बीच विशेष हैं। हमने राजा या रानी, अत्याचारी या तानाशाह के लिए शपथ नहीं ली है। हमने किसी व्यक्ति की शपथ नहीं ली है।’’

मिली ने यह बात बुधवार को सैन्य संग्रहालय के लोकार्पण के मौके पर कही। गौरतलब है कि इसी हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को हटाकर अपने तीन विश्वस्तों को पेंटागन के वरिष्ठ नीति निर्धारक पदों पर नियुक्त किया है।

पेंटागन में अचानक बदलाव से ट्रंप द्वारा आखिरी के दो महीने के कार्यकाल में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर आशंका पैदा हो गई है। साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि क्या सेना की गैर राजनीतिक प्रकृति बरकरार रहेगी।

मिली ने यह टिप्पणी एस्पर के उत्तराधिकारी और कार्यकारी रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर की उपस्थिति में की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनका विचार रहा है कि सेना का कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है और प्रत्येक सैनिक की यह ‘नैतिक’ जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top US Army officer assured to maintain the non-political nature of the force

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे