लाइव न्यूज़ :

चीन से जारी तनाव के बीच होटल के कमरे में मृत पाए गए ताइवान के मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी

By शिवेंद्र राय | Updated: August 6, 2022 15:01 IST

चीन से जारी तनाव के बीच ताइवान में रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक प्रमुख अधिकारी यांग ली-सिंग का शव होटल के कमरे में पाया गया। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि उनकी मृत्यु स्वभाविक है और दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देताइवान के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी का शव होटल में मिलाप्रशासन ने कहा दिल का दौरा पड़ने हुई मौतयांग ली सिंग ने मिसाइल उत्पादन परियोजनाओं की निगरानी से जुड़े थे

ताइपे: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की हलिया यात्रा को लेकर चीन और ताइवान मे जारी तनाव के बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक प्रमुख का शव मिला है। वरिष्ठ अधिकारी यांग ली-सिंग का शनिवार को होटल के एक कमरे में शव मिला है। ताइवान की आधिकारिक सेंट्रल न्यूज एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यांग ली लिंग ने विभिन्न मिसाइल उत्पादन परियोजनाओं की निगरानी के लिए इस साल की शुरुआत में सैन्य स्वामित्व वाले राष्ट्रीय चुंग-शान विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के उप प्रमुख के रूप में अपना पद ग्रहण किया था। सीएनए के अनुसार चुंग-शान इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डेप्युटी हेड यांग ली सिंग एक व्यावसायिक यात्रा पर थे।

यह घटना ऐसे समय घटी है जब चीन और ताइवान के बीच तनाव चरम पर है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि 57 साल के यांग की मौत हर्ट अटैक से हुई है और उनके कमरे में किसी तरह की घुसपैठ के संकेत नहीं मिले हैं। प्रशासन ने यांग ली लिंग की मौत को प्राकृतिक बताया है। यांग के परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। यांग ली-सिंग दक्षिणी काउंटी पिंगतुंग में कारोबार के सिलसिले में गए थे।

जारी है चीन का आक्रामक युद्धाभ्यास

तनाव के बीच चीन का ताइवान को चारो करफ से घेरकर आक्रामक युद्धाभ्यास जारी है। चीन ने ताइवान को डराने के लिए लगभग 11 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चीन की आक्रामक कार्रवाई को हमले की कोशिश बताते हुए कहा है, ''ताइवान के पास चीन के विमान और जहाज देखे गए हैं। इनमें से कुछ ने ताइवान की सीमा का उल्लंघन भी किया है। एचवीए के खिलाफ संभावित हमले जैसी कोशिश। ताइवान के सैन्य बलों ने इस स्थिति के जवाब में अलर्ट ब्रॉडकास्ट, सीएपी में विमान, गश्ती नौसेना के जहाजों और भूमि-आधारित मिसाइल प्रणालियों का इस्तेमाल किया है।''

ताइवान के मुद्दे पर दुनिया की दो महाशक्तियां अमेरिका और चीन भी आमने सामने हैं। नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से नाराज चीन ने शुक्रवार को कहा कि वो वाशिंगटन के साथ वार्ता और सहयोग समझौतों से पीछे हट जाएगा। चीन की तरफ से विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन और रक्षा सहयोग पर समझौते को तोड़ने की धमकी दी गई है।

टॅग्स :Taiwanनैंसी पेलोसीNancy Pelosiअमेरिकामिसाइलmissile
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे