अमेरिका के नए कृषि मंत्री होंगे टॉम विल्सैक

By भाषा | Updated: February 24, 2021 09:52 IST2021-02-24T09:52:56+5:302021-02-24T09:52:56+5:30

Tom Vilsack will be America's new agriculture minister | अमेरिका के नए कृषि मंत्री होंगे टॉम विल्सैक

अमेरिका के नए कृषि मंत्री होंगे टॉम विल्सैक

वाशिंगटन, 24 फरवरी (एपी) अमेरिकी सीनेट ने कृषि मंत्री के पद के लिए टॉम विल्सैक के नाम की पुष्टि की है।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्ण कार्यकाल में विल्सैक आठ साल तक कृषि मंत्री थे।

सीनेट में उनके पक्ष में 92 और विरोध में सात लोगों ने वोट किया।

मतदान के बाद विल्सैक ने कहा, ‘‘ हम एक ऐसे अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) का प्रतिनिधित्व करेंगे जो अमेरिका के सभी लोगों के लिए काम करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य को लेकर आशान्वित हूं और मुझे विश्वास है कि अच्छे दिन आने वाले हैं।’’

सीनेट में कृषि मंत्री के पद के लिए अपने नाम की पुष्टि की कार्यवाही के दौरान विल्सैक ने कहा, ‘‘कृषि हमारे प्रारंभिक और सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है, जो जलवायु परिवर्तन के मामले में बड़ी उपलब्धि दिला सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tom Vilsack will be America's new agriculture minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे