लाइव न्यूज़ :

टिग्रे बलों ने अदीस अबाबा की ओर बढ़ने की घोषणा की, इथियोपिया सरकार ने आपातकाल लागू किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 10:14 IST

Open in App

नैरोबी, तीन नवंबर (एपी) इथियोपिया में प्रतिद्वंद्वी टिग्रे बलों द्वारा राजधानी की ओर बढ़ने की धमकी देने और देश में एक साल से जारी युद्ध के तेज होने के बीच सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की मंगलवार को घोषणा कर दी।

अमेरिका ने कहा कि इथियोपिया में सुरक्षा संबंधी हालात ‘‘बहुत खराब’’ हो गए हैं और उसने वहां मौजूद अपने नागरिकों को देश छोड़कर जाने की सलाह दी।

इथियोपिया की मंत्री परिषद ने आपातकाल की घोषणा की, जो प्रधानमंत्री अबी अहमद की सरकार की ओर से संकट का स्पष्ट संकेत है। टिग्रे क्षेत्र में पिछले एक साल में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्री परिषद ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा है कि टिग्रे बल और उनके सहयोगी, देश के अस्तित्व के लिए ‘‘गंभीर एवं आसन्न खतरा’’ पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सभी की परीक्षा होगी।’’ उन्होंने कहा कि यह घोषणा ‘‘संघर्ष की अवधि को कम करने और समाधान के लिए समय प्रदान करने’’ के मकसद से की गई है।

अमेरिका ने डेसी और कोम्बोल्चा के रणनीतिक शहरों पर हाल में कब्जा कर चुके टिग्रे बलों को अदीस अबाबा को ‘‘घेरने’’ के हर प्रयास के खिलाफ आगाह किया है। आपातकाल तत्काल लागू हो गया और यह अगले छह महीने तक लागू रहेगा।

आपातकाल के दौरान सरकार कर्फ्यू लगा सकती है, नागरिकों को सैन्य प्रशिक्षण का आदेश दे सकती है, परिवहन सेवाओं एवं यात्रा को प्रतिबंधित कर सकती है, मीडिया संस्थानों के लाइसेंस निलंबित कर सकती है और किसी आतंकवादी समूह के साथ संबंध रखने के संदेह में किसी भी व्यक्ति को अनिश्चित काल के लिए हिरासत में ले सकती है। कुछ क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को भंग किया जा सकता है और सैन्य नेतृत्व स्थापित किया जा सकता है। अनधिकृत सार्वजनिक समारोहों और आपातकाल का विरोध करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने इन ताजा घटनाओं पर अत्यधिक चिंता व्यक्त की। उसने कहा, ‘‘इथियोपिया और व्यापक क्षेत्र की स्थिरता दांव पर है’’ और उसने तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद