इटली केबल कार दुर्घटना मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:25 IST2021-05-26T16:25:22+5:302021-05-26T16:25:22+5:30

Three people arrested in Italy cable car accident case | इटली केबल कार दुर्घटना मामले में तीन लोग गिरफ्तार

इटली केबल कार दुर्घटना मामले में तीन लोग गिरफ्तार

रोम, 26 मई (एपी) उत्तरी इटली के पर्वतीय इलाके में केबल कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया । इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गयी थी।

काराबिनिएरि के लेफ्टिनेंट कर्नल अल्बर्टो सिकोनानी ने स्काई टीजी 24 को बताया कि रातभर इन तीनों से की गयी पूछताछ में कम से कम एक ने बताया कि दरअसल हुआ क्या था। उन्होंने बताया कि आपात ब्रेक को निष्क्रिय बनाने के लिए फॉर्क जैसा क्लैंप लगाया था क्योंकि आपात ब्रेक अपने आप ही लग रहा था और केबल कार रूक जाती थी

उन्होंने बताया कि यह क्लैंप कई सप्ताह पहले अस्थायी तौर पर लगाया गया था ताकि केबल कार में बाधा नहीं आये। सिकोनानी ने बताया कि रविवार सुबह तक यह क्लैंप लगा ही हुआ था।

यह केबल कार व्यवस्था मैगिओरे झील का नजारा देखने के लिए मैटोरोने शिखर पर पर्यटकों को ले जाने के लिए की गयी थी। रविवार को केबल टूट गया और वह नीचे आ गिरा । इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गयी और केवल पांच साल का एक बच्चा जिंदा बचा जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested in Italy cable car accident case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे