पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस

By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:07 IST2021-03-30T17:07:20+5:302021-03-30T17:07:20+5:30

Three businessmen killed in mutual skirmish in Lahore, Pakistan: Police | पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस

पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 30 मार्च पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को चंदा वसूली को लेकर दो गुटों के बीच सशस्त्र झड़प होने से तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि शहर में सबसे अधिक व्यस्त बाजारों में एक शाह आलम मार्केट में व्यापारियों के दो गुटों के बीच स्वचालित हथियारों से गोलीबारी होने से दहशत फैल गयी और लोग ईधर-उधर भागने लगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजार के रखरखाव के लिए चंदा वसूली के मुद्दे पर सशस्त्र झड़प छिड़ गयी जिसके फलस्वरूप तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोग घायल हेा गये।’’

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये । एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

इस घटना के बाद शाह आलम बाजार में हड़ताल रखी गयी है और सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three businessmen killed in mutual skirmish in Lahore, Pakistan: Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे