अमेरिका में दो हफ्ते तक चले योगाथन में शामिल हुए हजारों लोग

By भाषा | Updated: February 5, 2021 13:32 IST2021-02-05T13:32:46+5:302021-02-05T13:32:46+5:30

Thousands of people joined Yogathan for two weeks in America | अमेरिका में दो हफ्ते तक चले योगाथन में शामिल हुए हजारों लोग

अमेरिका में दो हफ्ते तक चले योगाथन में शामिल हुए हजारों लोग

(ललित के झा)

वाशिंगटन, पांच फरवरी अमेरिका में एक हिंदू संगठन की ओर से आयोजित वार्षिक सूर्य नमस्कार योगाथन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि इस आयोजन का उद्देश्य तंदुरूस्त शरीर, स्वस्थ मन और मस्तिष्क की प्राप्ति की दिशा में योग और इससे होने वाले लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) ने 43 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया और इसमें मेयर, कांग्रेस सदस्य, सीनेटर, राज्यों के गर्वनर सहित अनेक अधिकारी शामिल हुए।

पखवाड़े भर तक चले ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ जिसे सूर्य नमस्कार योजना (एसएनवाई) भी कहते हैं, का समापान 31 जनवरी को हुआ।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिकी सीनेटर शैरोड ब्राउन ने स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए एचएसएस को बधाई दी। वहीं, न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने सूर्य नमस्कार करने के लिए न्यूयार्क वासियों को एकजुट करने के प्रयास की सराहना की।

एचएसएस एसवाईएन के राष्ट्रीय समन्वयक अजय जोशी ने कहा, ‘‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन के एक और सफल वर्ष का समापन हुआ, इस पर हमें प्रसन्नता और गर्व है।’’

शिकागो के मेयर ने 16 से 31 जनवरी को ‘‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी डेज’’ घोषित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of people joined Yogathan for two weeks in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे