ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का तीसरा मामला सामने आया

By भाषा | Updated: November 28, 2021 23:31 IST2021-11-28T23:31:37+5:302021-11-28T23:31:37+5:30

Third case of Omicron form of corona virus has been reported in Britain | ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का तीसरा मामला सामने आया

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का तीसरा मामला सामने आया

लंदन, 28 नवंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का तीसरा मामला सामने आया है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी। जिस व्यक्ति में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है, वह दक्षिण अफ्रीका से लौटा था, लेकिन इस समय वह ब्रिटेन में मौजूद नहीं है।

हालांकि, यूकेएचएसए ने खुलासा किया कि ब्रिटेन से जाने से पहले व्यक्ति ने मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर क्षेत्र में काफी समय बिताया था। यूकेएचएसए के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के और अधिक मामले सामने आ सकते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third case of Omicron form of corona virus has been reported in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे