वाशिंगटन, दो फरवरी (एपी) अमेरिका के विदेश विभाग ने म्यामां में असैन्य नेताओं को हिरासत में लिए जाने को मंगलवार को तख्तापलट बताया और इसके लिए जिम्मेदार सैन्य अधिकारियों के खिलाफ पाबंदी और अन्य कदम उठाने का वादा किया।
राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन के अधिकारियों ने म्यामां के घटनाक्रम पर पूर्व में चिंता व्यक्त की थी और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा किए जाने की मांग की थी।
विदेश विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे मानते हैं कि यह तख्तापलट है और इससे जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ पाबंदी लगाने तथा अन्य कदम उठाने का रास्ता तैयार हो गया है।
विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की ओर से किसी भी तरह की पाबंदी लगायी जाए लेकिन म्यांमा के लोगों तक मानवीय सहायता प्रभावित नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।