भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 01:12 IST2021-02-07T01:12:47+5:302021-02-07T01:12:47+5:30

The two countries jointly inaugurated the road connecting the Indo-Nepal border. | भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया

भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया

काठमांडो, छह फरवरी नेपाल और भारत ने 108 किलोमीटर लंबी नव निर्मित सड़क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह सड़क भारतीय सीमा को इस पड़ोसी देश के कई इलाकों से जोड़ती है।

भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत की सहायता से बनी सड़क भारतीय सीमा लक्ष्मीपुर-बलारा को नेपाल के सरलाही जिले के गढ़ैया से जोड़ती है। सड़क का उद्घाटन बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महाविणाज्य दूत नीतेश कुमार और चंद्रनिगाहपुर में सड़क विभाग के मंडलीय प्रमुख बिनोद कुमार मौवार ने संयुक्त रूप से किया।

काठमांडो में भारतीय दूतावास के बयान के मुताबिक, भारत की 44.448 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता का इस्तेमाल सड़क के निर्माण के लिए किया गया था।

बयान में कहा गया है कि भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली नव निर्मित सड़क लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The two countries jointly inaugurated the road connecting the Indo-Nepal border.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे