चेक गणराज्य में सरकार गठन को लेकर पार्टियों में सहमति बनी
By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:12 IST2021-11-08T19:12:46+5:302021-11-08T19:12:46+5:30

चेक गणराज्य में सरकार गठन को लेकर पार्टियों में सहमति बनी
प्राग, आठ नवंबर (एपी) चेक गणराज्य में पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव में वोटों का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने वाले गठबंधन में शामिल दो दलों ने सोमवार को सत्ता साझा करने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और टॉप 09 पार्टी से मिलकर बने तीन दलीय लिबरल-कंजरवेटिव गठबंधन ने चुनाव में 27.8 प्रतिशत वोट हासिल किया था।
पाइरेट पार्टी और स्टैन से बने गठबंधन 15.6 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर आया।
नया गठबंधन संसद के 200 सीटों वाले निचले सदन में 108-सीटों का बहुमत हासिल करेगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए गठबंधन के उम्मीदवार पेत्रा फियाला ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारे लिए आगे समय कोई आसान नहीं है।’’ पार्टियों ने 18 सदस्यीय सरकार बनाने पर सहमत जतायी।
राष्ट्रपति मिलोस ज़मैन ने संकेत दिया है कि वह फियाला को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने को तैयार हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कि ऐसा कब हो सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।