श्रीलंका में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3000 के पार

By भाषा | Updated: June 30, 2021 12:46 IST2021-06-30T12:46:16+5:302021-06-30T12:46:16+5:30

The number of people who lost their lives to Kovid-19 in Sri Lanka crosses 3000 | श्रीलंका में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3000 के पार

श्रीलंका में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3000 के पार

कोलंबो, 30 जून श्रीलंका में 45 और लोगों के कोरोना वायरस से जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 3000 के पार चली गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी।

देश में अब तक महामारी के 257,000 से अधिक मामले आ चुके हैं और मंगलवार तक 223,400 लोग संक्रमण मुक्त हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि करीब 27 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है जिसमें करीब पांच लाख लोगों ने दूसरी खुराक भी ले ली है। देश में टीके लगने की शुरुआत भारत से उपहार के तौर पर मिले कोविशील्ड-एस्ट्राजेनेका टीकों से हुई थी। द्वीपीय देश ने मुख्यत: चीन से टीकों का आयात किया और रूस से स्पूतनिक वी टीके भी मंगाए।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने फाइजर टीकों का ऑर्डर दिया है जबकि डब्ल्यूएचओ की कोवैक्स सुविधा के तहत मॉर्डना टीकों की खेप मिलने की संभावना है। श्रीलंका ने टीके खरीदने के लिए एशियाई विकास बैंक से 15 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार से संबंधित इलाकों के चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में घर पर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं। घर पर इलाज के संबंध में एक हॉटलाइन खोली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of people who lost their lives to Kovid-19 in Sri Lanka crosses 3000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे