सोमालिया में बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई
By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:51 IST2021-03-06T16:51:17+5:302021-03-06T16:51:17+5:30

सोमालिया में बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई
नैरोबी, छह मार्च (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को एक लोकप्रिय रेस्तरां पर किये गये बम हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 20 हो गयी जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।
सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने आमिन एंबुलेंस सर्विस के हवाले से मृतकों की संख्या बतायी।
पुलिस प्रवक्ता सादिक अली अदान ने इस हमले के लिए स्थानीय अल-शबद चरमपंथी संगठन को जिम्मेदार ठहराया जिसका संबंध अलकायदा है। अल -शबद अक्सर बमबारी करके मोगादिशू को निशाना बनाता रहता है।
शुक्रवार दोपहर को विस्फोटकों से भरा एक वाहन लुल यमनी रेस्तरां में घुस गया था। धमाके से आसपास के मकान भी ध्वस्त हो गये थे। पिछले साल भी इस रेस्तरां पर हमला किया गया था।
वैसे चुनाव में देरी को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा शनिवार को किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।