दक्षिण अफ्रीका में दंगों को रोकने के लिए सेना मैदान में उतरी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:34 IST2021-07-15T19:34:03+5:302021-07-15T19:34:03+5:30

The army entered the field to stop the riots in South Africa | दक्षिण अफ्रीका में दंगों को रोकने के लिए सेना मैदान में उतरी

दक्षिण अफ्रीका में दंगों को रोकने के लिए सेना मैदान में उतरी

जोहानिसबर्ग, 15 जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका की सेना ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की कैद की सजा शुरू होने के बाद देश में एक सप्ताह से जारी दंगों और हिंसा पर रोक लगाने में पुलिस की मदद करने के लिए 25 हजार सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है।

वर्ष 1994 में श्वेत अल्पसंख्यकों का शासन समाप्त होने के बाद सैनिकों की सबसे बड़ी तैनाती में साउथ अफ्रीकन नेशनल डिफेंस फोर्स ने 12 हजार सैनिकों के अपने रिजर्व बल को भी मैदान में उतार दिया है।

हिंसा वाले गाउतेंग और क्वाजुलु-नताल प्रांतों में सैनिकों को ले जाने के लिए ट्रकों, बख्तरबंद वाहनों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पिछले सप्ताह हिंसा तब शुरू हुई थी जब जुमा ने अदालत की अवमानना के मामले में 15 महीने की अपनी सजा की शुरुआत की।

बृहस्पतिवार को जुमा के गृह प्रांत क्वाजुलु-नताल प्रांत में शॉपिंग केंद्रों पर फिर से हमले हुए तथा कई कारखानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The army entered the field to stop the riots in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे