कुख्यात आतंकी फजलुल्लाह को अमेरिकी ड्रोन ने बनाया निशाना, 32 करोड़ रुपए था इनाम!

By भारती द्विवेदी | Published: June 15, 2018 08:59 AM2018-06-15T08:59:30+5:302018-06-15T08:59:30+5:30

TTP Chief Mullah Fazlullah killed:13 जून को कुनार प्रांत में आतंकवाद विरोधी हमले हुए थे। जिसमें मुल्ला को निशाना बनाया गया था।

Tehrik-i-Taliban Pakistan chief Mullah Fazal Ullah killed in drone strikes conducted by the america | कुख्यात आतंकी फजलुल्लाह को अमेरिकी ड्रोन ने बनाया निशाना, 32 करोड़ रुपए था इनाम!

TTP Chief Mullah Fazlullah killed| Tehrik-i-Taliban Pakistan chief killed| आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान

नई दिल्ली, 15 जून: आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लीडर मुल्ला फजलुल्लाह मारा गया है। खबरों की माने तो टीटीपी के लीडर के ठिकाने पर अमेरिकन ड्रोन ने हमला किया था। जिसमें उसकी मरने की खबर आ रही है। अमेरिकी सेना के अधिकारी ने ड्रोन हमले की पुष्टि 'वॉइस ऑफ अमेरिका' से की है। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ' डोनेल ने वॉइस ऑफ अमेरिका से बात करते हुए बताया है कि 13 जून को कुनार प्रांत में आतंकवाद विरोधी हमले हुए थे। जिसमें मुल्ला को निशाना बनाया गया था। कुनार आफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर है।

बयान में कहा गया है कि अमेरिकी बल अफगान सरकार द्वारा तालिबान के साथ किए गए संघर्ष विराम का पालन कर रही है। हालांकि अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक फजलुल्लाह को निशाना बनाकर यह हमला किया गया।


कौन है मुल्ला फजलुल्लाह?

मुल्ला तहरीक-ए-तालिबान का मुखिया है। उसने कई आतंकी साजिशों को अंजाम दिया है। मुल्ला ने ही 2012 में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई पर हमला करवाया था। साल 2014 में मुल्ला ने पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला करवाया था। जिसमें लगभग 150 बच्चों की मौत हुई थी। इसके अलावा मुल्ला ने 2010 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर में भी हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन उसका वो प्लान सफल  नहीं हो पाया था। अमेरिका ने मुल्ला के ऊपर 50 लाख डॉलर के इनाम की भी घोषणा कर रखा है। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार कई आक्रामक अभियान के बाद तहरीक - ए - तालिबान को पाकिस्तान से खदेड़ दिया गया जिसके बाद फजलुल्लाह ने अफगानिस्तान में शरण ले ली

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
Tehrik-i-Taliban Pakistan chief Mullah Fazlullah: Mullah Fazlullah, leader of the terrorist organization Tehrik-e-Taliban Pakistan (TTP) has been killed. According to the news, the American drone attacked the TTP leader's. In which the news of his death is coming.


Web Title: Tehrik-i-Taliban Pakistan chief Mullah Fazal Ullah killed in drone strikes conducted by the america

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे