तेहरान, दो सितंबर (एपी) राजधानी तेहरान को नया कट्टरपंथी मेयर मिला है। ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार देश के गृह मंत्रालय ने नगर परिषद चुनाव के बाद राजधानी तेहरान के लिए एक नए कट्टर महापौर को मंजूरी दे दी है। खबर के अनुसार अलीरेज़ा ज़कानी (55) एक संसदीय अनुसंधान केंद्र के प्रमुख हैं, और वह 2021 के राष्ट्रपति पद के सात स्वीकृत उम्मीदवारों में से एक थे। वह साथी कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रायसी का समर्थन करने के लिए चुनावी दौड़ से हट गए थे। ज़कानी पहले सांसद रह चुके हैं। वह 1999 में तेहरान विश्वविद्यालय में रिवोल्यूशनरी गार्ड की स्वयंसेवी इकाई के प्रमुख भी रहे ज़कानी ने प्रोफेसर पिरौज़ हनाची की जगह ली है। उन्होंने पहले शहरी विकास के लिए डिप्टी मेयर के रूप में भी काम किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।