लाइव न्यूज़ :

तालिबान-अमेरिका के बीच हुई बंधकों की अदला-बदली, अमेरिकी नौसैनिक के बदले तालिबान नेता हुआ आजाद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 19, 2022 19:58 IST

तालिबान ने अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच कैदियों की अदला-बदली में अमेरिकी नौसैनक मार्क फ्रैरिच को रिहा किया जबकि अमेरिका ने अपनी कैद से तालिबान नेता हाजी बशीर नूरजई को आजाद किया।

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पहली बार अमेरिका और तालिबान के बीच हुई कैदियों की अदला-बदलीतालिबान ने मार्क फ्रैरिच को रिहा किया जबकि अमेरिका ने हाजी बशीर नूरजई को आजाद कियातालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान ने कहा कि यह एक्सचेंज लंबी बातचीत का नतीजा था

काबुल:तालिबान शासन ने अफगानिस्तान में करीब दो साल से अधिक समय से बंधक बनाए गए अमेरिकी नौसैनिक मार्क फ्रेरिच को रिहा कर दिया है। अमेरिका ने इस साल की शुरुआत में मार्क फ्रेरिच की रिहाई पर चिंता जताते हुए उन्हें रिहा करने की अपील जारी की थी।

इस मामले में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को कहा कि तालिबान ने अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच कैदियों की अदला-बदली में फ्रैरिच को रिहा किया है क्योंकि अमेरिका ने अपनी कैद से तालिबान नेता को आजाद किया है और उन्हें मार्क फ्रैरिच के बदले मुक्त किया है।

समाचार वेबसाइट अल जज़ीरा के अनुसार राजधानी काबुल में कार्यवाहक विदेश मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आज तालिबान प्रशासन ने मार्क फ्रेरिच को अमेरिका को सौंप दिया गया और उनके बदले अमेरिका ने तालिबानी नेता हाजी बशीर नूरजई को हमें सौंप दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से हुई यह कार्रवाई काबुल हवाई अड्डे पर संपन्न हुई।"

इसके साथ ही मंत्री आमिर खान ने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच हुआ यह एक्सचेंज लंबी बातचीत का नतीजा था। हमने फ्रेरिच को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को सौपा और उन्होंने बशर को हमारे हवाले किया। मार्क फ्रेरिच की सकुशल रिहाई के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मार्क फ्रेरिच अमेरिकी नौसेना के दिग्गज अधिकारी थे जो अफगानिस्तान में निर्माण परियोजनाओं पर बतौर सिविल इंजीनियर का काम कर रहे थे। तालिबान ने उनका अपहरण कर लिया गया था।

खबरों के मुताबिक मार्क फ्रेरिच उस समय चर्चा में आये, जब द न्यूयॉर्क पत्रिका ने उनके वीडियो संदेश को प्रसारि किया, जिसमें आखिरी बार उन्होंने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी प्रशासन और तालिबानी शासकों से अपनी रिहाई की गुहार लगाई थी। मार्क फ्रेरिच ने अपने वीडियो संदेश में अपील किया था कि दोनों मुल्क उनकी रिहाई के बारे में जल्द फैसले लें ताकि वो अपने परिवार के साथ फिर से मिलकर रह सकें।

अफगनिस्तान से मार्क फ्रेरिच की रिहाई के बीच अमेरिका ने अपनी ओर से तालिबान के वरिष्ठ नेता हाजी बशीर नूरजई को आज काबुल में अपनी कैद से रिहा कर दिया। बताया जा रहा है कि बशीर नूरजई ने 2001 के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों से संपर्क किया और उसके बाद वो अमेरिका की यात्रा पर गये। जहां 2005 में अमेरिका की रक्षा एजेंसियों ने उन्हें न्यूयॉर्क में गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद अमेरिका की एक अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी।

बशीर नूरजई के रिहाई की जानकरी देते हुए इस्लामिक अमीरात के कतर स्थित राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा, "तालिबान नेता हाजी बशीर अमेरिका में दो दशकों की कैद काटने के बाद आज रिहा हुए और काबुल पहुंचे।"

मालूम हो कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में मानवीय सहायता के बनाये गये "अफगान फंड" के लिए आरक्षित कुल 7 बिलियन अमरीकी डालर में से 3.5 बिलियन डालर अफगानिस्तान को जारी करने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि अमेरिकी नौसेनिक मार्क फ्रेरिच की रिहाई में अमेरिका द्वारा जारी की गई धनराशि का भी बहुत बड़ा योगदान है।

टॅग्स :तालिबानTaliban Talibanअमेरिकाअफगानिस्तानAfghanistan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका