तालिबान की गिरी हरकत, लाशों की कर रहा है सौदेबाजी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 6, 2018 08:56 AM2018-11-06T08:56:21+5:302018-11-06T08:56:21+5:30

Taliban ‘Sold’ Each Body of Civilians of Chopper Victims with 500,000 Afghanis | तालिबान की गिरी हरकत, लाशों की कर रहा है सौदेबाजी

तालिबान की गिरी हरकत, लाशों की कर रहा है सौदेबाजी

हेरात, 06 नवंबर: तालिबान अपने कब्जे वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के अवशेष सौंपने के एवज में अपने एक हमलावर का शव मांग रहा है. तालिबान हमलावर ने पिछले महीने कंधार में एक बैठक के दौरान पुलिस प्रमुख अब्दुल रजीक की हत्या कर दी थी. वहीं सुरक्षा बलों ने हमलावरों को मार गिराया था. ईरान की सरहद से लगने वाले अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह के कबायली सरदार शवों के लिए करीब एक हफ्ते से वार्ता कर रहे हैं. तालिबान के कब्जे वाले अनार डारा जिले में 31 अक्तूबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से सिर्फ 12 के शव अफगान अधिकारियों को सौंपे गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि तालिबान का दावा है कि उसके लड़ाकों ने हेलिकॉप्टर को गिराया था. तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने व्हाट्सएप पर भेजे एक संदेश में कहा, हम हेलिकॉप्टर हादसे के मारे गए लोगों के शव इंटरनेशनल कमेटी फॉर रेड क्रॉस के जरिए उनके परिजनों को सौंपना चाहते हैं. बशर्ते कि दुश्मन कमांडर अब्दुल रजीक की हत्या करने वाले लड़ाके जबीहुल्लाह अबु दजाना का शव उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया जाए.'' फराह के पुलिस प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहिब ने 12 शवों के प्राप्त होने की पुष्टि की है. हालांकि, फराह गवर्नर के प्रवक्ता नासिर महरी ने बताया कि अब तक किसी भी सैन्य अधिकारी का शव बरामद नहीं किया गया है. पिछले महीने 18 अक्तूबर को कंधार शहर में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अफगान सुरक्षा बलों की वर्दी पहने बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी थी, जिसमें रजीक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.

Web Title: Taliban ‘Sold’ Each Body of Civilians of Chopper Victims with 500,000 Afghanis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे