जलालाबाद में अफगानिस्तान का झंडा लगाने के लिए हुआ प्रदर्शन, रैली कवर कर रहे फोटोग्राफरों की तालिबानी लड़ाकों ने की पिटाई

By अनिल शर्मा | Updated: August 18, 2021 18:28 IST2021-08-18T18:07:56+5:302021-08-18T18:28:58+5:30

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में स्थानीय लोगों ने तालिबान के झंडे के बजाय कार्यालयों पर अफगानिस्तान के झंडे को फिर से लगाने की मांग को लेकर बुधवार को सड़कों पर प्रदर्शन किया।

taliban have beaten Pajhwok and Ariana News photographers during rally support of afghanistan national flag in Jalalabad | जलालाबाद में अफगानिस्तान का झंडा लगाने के लिए हुआ प्रदर्शन, रैली कवर कर रहे फोटोग्राफरों की तालिबानी लड़ाकों ने की पिटाई

फोटोः ZAWIA News

Highlights जलालाबाद शहर में स्थानीय लोगों ने अफगानिस्तान के झंडे के समर्थन में सावर्जनिक प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन को कवर कर रहे कुछ फोटोग्राफरों की तालिबानियों ने पिटाई की हैइस सार्वजनिक प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में स्थानीय लोग तालिबान के झंडे को हटाने और कार्यालयों पर अफगानिस्तान के झंडे को फिर से लगाने की मांग को लेकर बुधवार को सड़कों पर उतर आए। इस प्रदर्शन में जलालाबाद के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया जिनके हाथों में अफगानिस्तान का झंडा लिए देखा गया। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने प्रदर्शन को खत्म करने के लिए गोलीबारी भी की।

स्थानीय समाचार एजेंसी पझवोक अफगान न्यूज के मुताबिक तालिबान लड़ाकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां भी चलाई हैं। इतना ही नहीं तालिबान लड़ाकों ने विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों को भी पीटा। जाविया न्यूज ( ZAWIA News) के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने नंगरहार प्रांत में प्रदर्शन को कवर कर रहे पझवाक और एरियाना न्यूज को फोटोग्राफरों की पिटाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने फोटोग्राफरों की इसलिए पिटाई कि क्योंकि वे अफगानिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज के समर्थन में निकाली गई रैली की तस्वीरें लीं।

बता दें, इस सार्वजनिक प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों लोगों को अफगानिस्तान का झंडा लेकर मार्च निकालते देखा जा सकता है। वहीं तालिबानी लड़ाके प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी भी कर रहे थे जिसकी आवाज वायरल हो रहे वीडियो के बैकग्राउंड में सुनी जा सकती है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि इससे पहले अफगानी महिलाओं के एक समूह ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर सार्वजनिक प्रदर्शन किया था। महिलाओं द्वारा इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए, जिसमें महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा, काम करने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और राजनीतिक भागीदारी के अधिकार सहित अपने अधिकारों की मांग करते हुए प्लेकार्ड के साथ देखा गया था।

 

Web Title: taliban have beaten Pajhwok and Ariana News photographers during rally support of afghanistan national flag in Jalalabad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे