तालिबान की फिर दिखी क्रूरता, 'टाइट' कपड़े पहनने पर लड़की की गोली मारकर हत्या

By वैशाली कुमारी | Updated: August 9, 2021 13:11 IST2021-08-09T13:11:18+5:302021-08-09T13:11:18+5:30

रिपोर्ट के अनुसार घर से निकलने के बाद महिला पर हमला किया गया, जब वह बल्ख की राजधानी मजार-ए-शरीफ जाने के लिए एक टैक्सी का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने कहा कि हमले के समय महिला ने बुर्का पहना हुआ था।

Taliban 21-year-old girl to death for wearing short clothes | तालिबान की फिर दिखी क्रूरता, 'टाइट' कपड़े पहनने पर लड़की की गोली मारकर हत्या

इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण होता जा रहा है।

Highlights समर कंदियां गांव में तालिबान चरमपंथियों ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी पीड़िता का नाम नाज़नीन था और वह 21 साल की थी

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में तंग कपड़े पहनने और एक पुरुष रिश्तेदार के साथ नहीं होने के कारण तालिबान ने एक युवा महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि, समर कंदियां गांव में तालिबान चरमपंथियों ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बल्ख में एक पुलिस प्रवक्ता आदिल शाह आदिल के हवाले से कहा गया कि पीड़िता का नाम नाज़नीन था और वह 21 साल की थी। 

बतादें कि घर से निकलने के बाद महिला पर हमला किया गया और वह बल्ख की राजधानी मजार-ए-शरीफ जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने कहा कि हमले के समय महिला ने बुर्का पहना हुआ था, जो चेहरे और शरीर को ढकता है। वहीं तालिबान के प्रवक्ता ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है और कहा कि हम हमले की जांच कर रहे हैं। 

इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण होता जा रहा है। तालिबान अफगानिस्तान के क्षेत्रों पर कब्जा कर रहा है। मेल ने रविवार को बताया कि जब भी चरमपंथी किसी नए शहर या जिले पर कब्जा करते हैं, तो वहां पर वह अपहरण की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। 

स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने एक समाचार पत्र को बताया कि समूह ने सैकड़ों लड़कियों को उनके आतंकवादियों से शादी करने के लिए अपहरण किया है। तालिबान के आगे बढ़ने के डर से कई परिवार महिलाओं और लड़कियों को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल सहित सुरक्षित जगहों पर भेज रहे हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

तखर और बदख्शां नाम के कम से कम दो उत्तरी अफगान क्षेत्रों में महिलाओं की जबरन शादी करने की स्थानीय रिपोर्टें मिली हैं, जबकि इसी तरह का एक मामला बामयान इलाके में भी सामने आया था।

Web Title: Taliban 21-year-old girl to death for wearing short clothes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे