संक्रमण से उबरने के बाद टीके की दो खुराक लेने से कोविड-19 के खिलाफ काफी बढ़ जाती है सुरक्षा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:43 IST2021-10-07T20:43:00+5:302021-10-07T20:43:00+5:30

Taking two doses of the vaccine after recovery from infection greatly increases protection against Kovid-19. | संक्रमण से उबरने के बाद टीके की दो खुराक लेने से कोविड-19 के खिलाफ काफी बढ़ जाती है सुरक्षा

संक्रमण से उबरने के बाद टीके की दो खुराक लेने से कोविड-19 के खिलाफ काफी बढ़ जाती है सुरक्षा

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात अक्टूबर कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद टीके की दो खुराक लेने पर कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा बढ़ कर 94 प्रतिशत हो जाती है।

ब्रिटेन में जेडओई कोविड अध्ययन में पाया गया है कि भारत में कोविशील्ड नाम से दिये जा रहे ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक ने टीकाकरण के बाद छह महीने तक 71 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान की।

यह सुरक्षा उन लोगों में बढ़ कर करीब 90 प्रतिशत हो गई, जो पूर्व में कोरोनो वायरस से संक्रमित हुए थे।

जेडओई कोविड स्टडी ऐप के लिए काम करने वाले मुख्य वैज्ञानिक, प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा, ‘‘इस हफ्ते की अच्छी खबर यह है कि हमारे ताजा अध्ययन में यह प्रदर्शित हुआ है कि टीकाकरण से पहले सामान्य संक्रमण रहने के बाद टीके की दो खुराक लेने पर अधिक सुरक्षा मिलती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह साक्ष्य टीकाकरण की जरूरत पर जोर देता है, यहां तक कि उनके लिए भी जो संक्रमित हुए थे।’’

फाइजर/बायोएनटेक टीके की दो खुराक ने टीकाकरण के बाद छह महीने तक 80 प्रतशित सुरक्षा दी, जो पूर्व में संक्रमण रहने पर बढ़ कर 94 प्रतिशत हो गई।

अध्ययन के निष्कर्षों में यह भी जिक्र किया गया है कि 19 वर्ष से कम आयु के समूह में प्रतिदिन के संक्रमण के नये मामलों का बढ़ना जारी है, जबकि 30 से 49 आयुवर्ग में मामले धीमी गति से बढ़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taking two doses of the vaccine after recovery from infection greatly increases protection against Kovid-19.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे