ताइवान में जोरदार भूकंप आया है, इसमें कई इमारतों के गिरने की आशंका है। खबर के मुताबिक ताइवान के शहर हुआलीन में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है जिसकी वजह से कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
भूकंप स्थानीय समयानुसार (ताइवान) रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया। अभी तक हताहत लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ताइवान के पूर्वी किनारे का समुद्री किनारे शहर हुआलीन था।
वहीं, भूकंप के झटके के बाद इस शहर का बहुमंजिला होटल तिरछा हो गया, ताइवान की नेशनल फायर एजेंसी के मुताबिक इस होटल में करीब 30 लोग फंसे हुए हैं। ताइवान में 1999 में 7.6 मैग्नीट्यूड का तेज भूकंप आया था, इसमें कम से कम 2,400 लोगों की मौत हुई थी।