सू ची ने वायरस नियमों को तोड़ने के आरोप से इनकार किया
By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:05 IST2021-10-11T20:05:30+5:302021-10-11T20:05:30+5:30

सू ची ने वायरस नियमों को तोड़ने के आरोप से इनकार किया
बैंकाक, 11 अक्टूबर (एपी) म्यांमा की अपदस्थ नेता आन सान सू ची और पूर्व राष्ट्रपति विन मिन्त ने कोविड-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोपों से सोमवार को इनकार किया। उनके वकीलों ने यह जानकारी दी। सेना द्वारा देश की सत्ता पर कब्जा कर लिए जाने के बाद दोनों नेताओं को औपचारिक रूप से अभ्यारोपित किया गया है।
पिछले साल हुए आम चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान कोविड प्रतिबंधों का पालन करने में नाकाम रहने का आपदा प्रबंधन कानून के तहत दोनों नेताओं पर दो-दो आरोप लगाए गए हैं। प्रत्येक आरोप के साबित होने पर तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी। लेकिन सेना ने एक फरवरी को सत्ता पर कब्जा कर लिया।
सू ची के साथ ही उनकी सरकार और पार्टी के प्रमुख सदस्य अब भी हिरासत में हैं।
सेना का कहना है कि उसने चुनावों में धांधली के कारण यह कदम उठाया। हालांकि अपने इस दावे के समर्थन में उसने सबूत पेश नहीं किए हैं।
सू ची को भ्रष्टाचार के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है और इसकी सुनवाई हाल ही में शुरू हुयी। इस अपराध के साबित होने पर 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा सू ची पर सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन का भी आरोप है और इसकी सुनवाई भी जल्दी ही शुरू होगी। इस अपराध के साबित होने पर अधिकतम 14 साल की जेल की सजा हो सकती है।
सोमवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने 76 वर्षीय सू ची के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया कि मामले की सुनवाई साप्ताहिक के बजाय दो सप्ताह में हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।