न्यूयॉर्क में एशियाई-अमेरिकी महिला पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:50 IST2021-03-31T16:50:15+5:302021-03-31T16:50:15+5:30

Suspected attack on Asian-American woman arrested in New York | न्यूयॉर्क में एशियाई-अमेरिकी महिला पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

न्यूयॉर्क में एशियाई-अमेरिकी महिला पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

न्यूयॉर्क, 31 मार्च (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एशियाई-अमेरिकी महिला पर बर्बर हमले के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ घृणा से प्रेरित होकर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बुधवार तड़के ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर के निकट सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा महिला को धक्का देने और पीटने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई है। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। न ही महिला का नाम जाहिर किया गया है।

एक अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा 65 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के बाद मंगलवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected attack on Asian-American woman arrested in New York

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे