इमरान खान के समर्थकों ने सेना मुख्यालय, लाहौर कोर कमांडर के घर पर धावा बोला, देखिए वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 9, 2023 07:54 PM2023-05-09T19:54:24+5:302023-05-09T20:07:12+5:30

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजधानी इस्लामाबाद में हालात बेहद खराब हो गये हैं। पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने मंगलवार को जैसे ही इमरान खान को हाईकोर्ट परिसर में दबोचा, यह खबर जंगल के आग की तरह फैली। इमरान के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और परिसर में घुसने से पहले पथराव किया।

Supporters of Imran Khan raided Army Headquarters, Lahore Corps Commander's house, watch video | इमरान खान के समर्थकों ने सेना मुख्यालय, लाहौर कोर कमांडर के घर पर धावा बोला, देखिए वीडियो

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हंगामा

Highlightsइमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हंगामासमर्थकों ने सेना मुख्यालय, लाहौर कोर कमांडर के घर पर धावा बोलाइमरान के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और पथराव किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद, उनके समर्थक लाहौर कैंट में कॉर्प्स कमांडर्स हाउस के घर में घुस गए। इमरान के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और परिसर में घुसने से पहले पथराव किया। यह पहली बार था जब सेना मुख्यालय पर धावा बोला गया हो।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजधानी इस्लामाबाद में हालात बेहद खराब हो गये हैं। पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने मंगलवार को जैसे ही इमरान खान को हाईकोर्ट परिसर में दबोचा, यह खबर जंगल के आग की तरह फैली। जिसके बाद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सड़कों पर उतरने और विरोध-प्रदर्शन करने का संदेश दिया।

इमरान खान को उस समय पकड़ा गया जब वे पेशी के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे। पीटीआई का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया और वह घायल हो गए हैं। इससे पहले इमरान खान के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो उनके इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के लिए निकलने से पहले शूट किया गया था। इसमें इमरान कहते नजर आ रहे हैं कि उन पर कोई केस नहीं है और सत्ता में बैठे लोग उन्हें जेल में डालना चाहते हैं। इमरान ने कहा, 'मैं इसके लिए तैयार हूं।'

Web Title: Supporters of Imran Khan raided Army Headquarters, Lahore Corps Commander's house, watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे