नेता साद रिजवी की रिहाई के लिए समर्थकों ने लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाला

By भाषा | Updated: October 22, 2021 21:56 IST2021-10-22T21:56:35+5:302021-10-22T21:56:35+5:30

Supporters march from Lahore to Islamabad for the release of leader Saad Rizvi | नेता साद रिजवी की रिहाई के लिए समर्थकों ने लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाला

नेता साद रिजवी की रिहाई के लिए समर्थकों ने लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाला

लाहौर, 22 अक्टूबर (एपी) प्रतिबंधित दल तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के अध्यक्ष साद रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर हजारों समर्थकों ने शुक्रवार को लाहौर से इस्लामाबाद के लिए ''लंबे मार्च'' की शुरुआत की।

रैली में शामिल लोग इस्लामाबाद जाना चााहते हैं ताकि वे रिजवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना सकें। पैंगबर मोहम्मद का कार्टून बनाने को लेकर फ्रांस के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच पिछले साल रिजवी को गिरफ्तार किया गया था।

सरकार ने प्रदर्शनकारियों को लाहौर से आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की। साथ ही लाहौर के कई हिस्सों में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दीं गईं और सड़कों को बंद कर दिया गया।

लाहौर में हालात तनावपूर्ण बने रहे और यहां कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई।

रिजवी की पार्टी की तरफ से कहा गया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे और पुलिस ने अचानक आसू गैस के गोले दागे। हालांकि, किसी पुलिसकर्मी या प्रदर्शनकारी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

इस बीच, इस्लामाबाद के मुख्य राजमार्ग को बड़े कंटेनर लगाकर बंद कर दिया गया और आसपास के मार्गों को भी बंद कर दिया गया ताकि राजधानी के करीब के शहरों और गांवों से प्रदर्शनकारी प्रवेश नहीं कर पाएं। लाहौर, इस्लामाबाद से करीब 350 किलोमीटर दूर है।

रैली में शामिल अधिकतर लोग पैदल चल रहे थे जबकि कई लोगों ने इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कारों और बसों का सहारा लेने का प्रयास किया।

रिजवी की पार्टी के नेता अजमल कादरी ने शुक्रवार को कहा कि रिजवी की रिहाई को लेकर सरकार के साथ बातचीत नाकाम रहने के बाद उनके समर्थकों ने मार्च निकालने का निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supporters march from Lahore to Islamabad for the release of leader Saad Rizvi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे