सुलीवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से की बात, मजबूत और स्थायी संबंधों पर प्रतिबद्धता दोहराई

By भाषा | Updated: January 28, 2021 08:36 IST2021-01-28T08:36:45+5:302021-01-28T08:36:45+5:30

Sullivan speaks to National Security Advisor Doval, reiterates commitment to strong and lasting relations | सुलीवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से की बात, मजबूत और स्थायी संबंधों पर प्रतिबद्धता दोहराई

सुलीवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से की बात, मजबूत और स्थायी संबंधों पर प्रतिबद्धता दोहराई

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 28 जनवरी अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने बुधवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को फोन किया और लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित मजबूत एवं स्थायी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की राष्ट्रपति जो बाइडन की वचनबद्धता दोहराई। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा, ‘‘सुलीवन ने लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित मजबूत एवं स्थायी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की राष्ट्रपति जो बाइडन की वचनबद्धता दोहराई।’’

दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच यह पहली बातचीत थी।

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में निकट सहयोग को बनाए रखने, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग के लिए नए प्रयासों के महत्व पर चर्चा की।’’

बाइडन के करीबी विश्वासपात्र सुलीवन अब तक आठ देशों के अपने समकक्षों से बात कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sullivan speaks to National Security Advisor Doval, reiterates commitment to strong and lasting relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे