जकार्ता, 28 मार्च (एपी) इंडोनेशिया में रविवार की प्रार्थना के दौरान एक रोमन कैथोलिक गिरजाघर के बाहर कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मकास्सर शहर में प्रार्थना में शामिल हुए लोगों में से कोई हताहत नहीं हुआ।
दक्षिण सुलावेसी पुलिस के प्रमुख ने कहा कि विस्फोट सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर हुआ।
उन्होंने बताया कि हमले में एक व्यक्ति मारा गया है और माना जा रहा है कि उसी ने हमला किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।