ब्रिटेन में काम की अनुमति वाले वीजा के वास्ते जुलाई से आवेदन कर सकेंगे छात्र
By भाषा | Updated: March 4, 2021 23:07 IST2021-03-04T23:07:09+5:302021-03-04T23:07:09+5:30

ब्रिटेन में काम की अनुमति वाले वीजा के वास्ते जुलाई से आवेदन कर सकेंगे छात्र
(अदिति खन्ना)
लंदन, चार मार्च ब्रिटेन में पढ़ाई के बाद अनुभव के लिए काम करने की अनुमति वाले नए प्रकार के वीजा के वास्ते भारत जैसे देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र एक जुलाई से आधिकारिक रूप से आवेदन कर सकेंगे। ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस नई वीजा सुविधा के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई करने के लिए आने वाले विदेशी छात्र अपना कोर्स पूरा करने के बाद कार्य अनुभव प्राप्त करने के लिए यहां ठहर सकेंगे।
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पिछले साल ''ग्रेजुएट रूट वीजा'' की घोषणा की थी।
भविष्य की सीमाओं और आव्रजन पर ब्रिटेन के गृह कार्यालय मंत्री केविन फोस्टर ने कहा, '' जिस तरह हम वैश्विक महामारी से उबर रहे हैं, ऐसे में हमें विश्व की ऐसी बेहतरीन प्रतिभाओं की आवश्यकता है जोकि उद्योग, विज्ञान, कला एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर भविष्य संवारना चाहते हैं। साथ ही हमारे ब्रिटेन को अपनी आकाक्षांओं को पूरा करने के लिए उपयुक्त स्थान के तौर पर देखते हैं।''
उन्होंने कहा कि आज जिन बदलावों की घोषणा की गई है, उसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्र ब्रिटेन के शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन शिक्षा ग्रहण करने के बाद इस देश में निवास, कार्य और अपने सपने पूरे के करने के वास्ते ठहर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।