लाइव न्यूज़ :

यूक्रेन में फंसे छात्र जिंदगी बचाने के लिए 40 किलोमीटर पैदल चलकर पोलैंड सीमा तक पहुंचे, छात्रों का आरोप, 'यूक्रेन में भारतीय दूतावास नहीं कर रहा है मदद'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2022 14:28 IST

छात्र स्मिथ पटेल ने बताया कि गुरुवार को तड़के जब रूसी सेनाओं ने यूक्रेन पर हमला किया तो भारतीय छात्र बेहद गहरी नींद में से रहे थे। जब भारतीय दूतावास से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि सभी भारतीय छात्र जल्द से जल्द वहां से 43 किलोमीटर दूर पोलैंड की सीमा पर पहुंचने का प्रयास करें।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय छात्र पैदल ही 43 किलोमीटर की दूरी तय करके शनिवार की रात पोलैंड की सीमा पर पहुंचेछात्रों का आरोप है जब तक वो पोलैंड सीमा नहीं पहुंचे, भारतीय दूतावास ने कोई मदद नहीं की रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन में अब भी लगभग 16 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं

दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन की स्थिति बहुत खराब हो गई है। बीते गुरुवार से रूसी सेना के आक्रमण से त्रस्त यूक्रेन में अब भी लगभग 16 हजार भारतीय फंसे हुए हैं।

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने के लिए सीमा पर पहुंचने के लिए कह रही है क्योंकि रूसी हवाई हमले के कारण यूक्रेन के जाने के सारे हवाई रास्ते बंद हैं। इस वजह से भारत सरकार यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने का अभियान चला रही है।

यूक्रेन में स्थिति इतनी दयनीय है कि भारतीय छात्रों को पोलैंड चेक पोस्ट पर पहुंचने के लिए लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा रहा है। समाचार पत्र मिड-डे में छपी एक खबर के मुताबिक यूक्रेन में फंसे मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र स्मिथ पटेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार उन्हें घर वापस जाने में मदद करेगी।

पटेल ने बताया कि गुरुवार को तड़के जब रूसी सेनाओं ने यूक्रेन पर हमला किया तो भारतीय छात्र बेहद गहरी नींद में से रहे थे। हवाई हमले से बेहद डरे हुए मेडिकल कॉलेजों के भारतीय छात्रों ने मदद के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया।

उसके बाद दूतावास की ओर से कहा गया कि सभी छात्र जल्द से जल्द 43 किलोमीटर दूर पोलैंड की सीमा पर पहुंचने का प्रयास करें। लेकिन उनके पास पोलैंड जाने के लिए ट्रांसपोर्ट के कोई भी संसाधन नहीं थे। उसके बाद सभी छात्रों ने फैसला किया कि वो अपने भारी सामानों के साथ पोलैंड की सीमा की ओर पैदल ही चलेंगे।

पैदल 43 किलोमीटर की दूरी तय करके सभी भारतीय छात्र शनिवार की देर रात यूक्रेन-पोलैंड की सीमा पर पहुंच गए। गुजरात के भावनगर शहर के रहने वाले 23 साल के स्मिथ ने कहा, “भारतीय दूतावास ने हमें पोलैंड सीमा तक पहुंचने के लिए कहा, लेकिन हमारे पास वहां पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं था। हम लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलकर चेक पोस्ट तक पहुंचे, जहां हमें बताया गया कि भारतीयों और नाइजीरियाई लोगों को पोलैंड की सीमा पार करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद हमने भारतीय दूतावास से संपर्क किया और उनसे मदद ली। ”

स्मिथ ने कहा "मैं बीते कई दिनों तक ठीक तरह से सोया भी नहीं था और हमारे पास खाना भी खत्म हो गया था। भारतीय दूतावास ने रविवार की रात हमें ब्रेड-बटर मुहैया कराया। हमारे मोबाइल फोन की बैटरी भी खत्म हो रही थी और वहां चार्जिंग की कोई सुविधा नहीं थी। हम अपने परिवारों से संपर्क करने के लिए मोबाइल की बैटरी बचा रहे थे।”

स्मिथ पटेल ने कहा कि बहुत तरलीफ में हमने पोलैंड  सीमा पर शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रात बिताई। जब तक हम पोलैंड सीमा पर नहीं पहुंचे, तब तक हमें भारत सरकार से किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली।"

उन्होंने कहा, "पोलैंड में हमें पता चला कि भारत के लिए उड़ानें रोमानिया से उपलब्ध हैं। हम फिर परेशान हो गये लेकिन भारतीय दूतावास ने हमसे संपर्क किया और कहा कि वो हमें सुरक्षित भारत वापस ले जाएंगे। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार हमें स्वदेश लौटने में मदद करे। सरकार को इस कठिन समय में हमारे सुरक्षित स्वदेश वापसी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।"

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूसExternal Affairs Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका