लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई

By भाषा | Updated: August 18, 2021 00:18 IST

Open in App

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर किले में लगी महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा को एक धार्मिक कट्टरपंथी ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। 2019 में स्थापित इस प्रतिमा को तीसरी बार नुकसान पहुंचाया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है जिसमें आरोपी नारे लगाते हुए मूर्ति की बांह तोड़ते और सिंह की प्रतिमा को घोड़े से नीचे गिराते दिख रहा है। वीडियो में यह भी दिखा कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आकर रोकता है। पुलिस ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। लाहौर किले के प्रशासन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।घटना पर सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि इस तरह के ‘‘अनपढ़ वास्तव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि के लिए खतरनाक हैं।’’ प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ शहबाज गिल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। गिल ने कहा, ‘‘ये बीमार मानसिकता के लक्षण हैं। यह पाकिस्तान की छवि को खराब करने की कोशिश है। पुलिस को दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’’ लाहौर के पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर ने एक बयान में कहा कि ‘‘संदिग्ध ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और वह टीएलपी से संबंधित है।’’ प्राथमिकी के अनुसार पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले के निवासी मुहम्मद रिजवान ने सुबह सात बजकर 55 मिनट पर सिंह की प्रतिमा के चारों ओर लगी लोहे की बाड़ पार की और तोड़फोड़ की। उसके खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है।सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की यह प्रतिमा नौ फुट ऊंची थी। इसमें उन्हें पूरे सिख पोशाक में हाथ में तलवार लिए घोड़े पर बैठे हुए दिखाया गया है। प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था।यह पहली बार नहीं है जब प्रतिमा को निशाना बनाया गया है। पिछले साल लाहौर में मूर्ति की बांह तोड़ दी गई थी। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक अगस्त 2019 में भी दो युवकों ने इसे क्षतिग्रस्त किया था।महाराजा रणजीत सिंह सिख साम्राज्य के संस्थापक थे, जिन्होंने 19वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में उत्तर पश्चिमी भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वPakistan: अपने ही देशवासियों के खून से पाक सेना ने रंगे हाथ, फिलिस्तीन समर्थन प्रदर्शनों में 1000 लोगों की मौत; लाहौर के पास सामूहिक हत्या पर नई रिपोर्ट

भारतOperation Sindoor: तबाह हुआ लाहौर स्थित पाक एयर डिफेंस सिस्टम, सेना के ड्रोन ने बरपाया कहर

विश्वBlasts In Lahore: लाहौर में वाल्टन एयरपोर्ट के पास जोरदार धमाका, जारी हुआ हाई अलर्ट; दहशत में पाक नागरिक

क्रिकेटChampions Trophy 2025: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर में भगवान राम के बेटे लव की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की, साझा कीं तस्वीरें

क्रिकेटSA vs NZ Champions Trophy 2025: 674 रन, 15 विकेट, 3 शतक, 66 चौके और 12 छक्के?, लाहौर में रिकॉर्ड की बारिश, देखें आंकड़े

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका