श्रीलंका ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की शुरुआत की

By भाषा | Updated: April 29, 2021 00:29 IST2021-04-29T00:29:50+5:302021-04-29T00:29:50+5:30

Sri Lanka begins second dose of AstraZeneca's anti-Kovid-19 vaccine | श्रीलंका ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की शुरुआत की

श्रीलंका ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की शुरुआत की

कोलंबो, 28 अप्रैल श्रीलंका ने भारत के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से टीके की और खेपें भेजने का आश्वासन मिलने के बाद नागरिकों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके की दूसरी खुराक देने की बुधवार को शुरुआत की।

महामारी और कोविड महामारी नियंत्रण राज्य मंत्री सुदर्शनी फर्नांडोपुले ने कहा कि टीके की दूसरी खुराक सबसे पहले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दी जाएगी।

भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की पांच लाख खुराक भेंट में मिलने के बाद जनवरी के अंत में श्रीलंका में टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।

हालांकि, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा आपूर्ति स्थगित किए जाने से टीकाकरण प्रभावित हुआ।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा और खुराकें भेजने का आश्वासन मिलने के बाद श्रीलंका सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।

मंत्री ने कहा कि भारत से आयी टीके की आरंभिक खेप में से उसके पास अब भी तीन लाख खुराकें हैं।

श्रीलंका में मंगलवार को कोविड-19 के 1,111 नए मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka begins second dose of AstraZeneca's anti-Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे