जुमा को वापस जेल भेजे जाने पर दक्षिण अफ्रीका किसी भी संभावित अराजकता के लिए तैयार :मंत्री

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:39 IST2021-12-16T18:39:51+5:302021-12-16T18:39:51+5:30

South Africa ready for any possible chaos if Zuma is sent back to jail: Minister | जुमा को वापस जेल भेजे जाने पर दक्षिण अफ्रीका किसी भी संभावित अराजकता के लिए तैयार :मंत्री

जुमा को वापस जेल भेजे जाने पर दक्षिण अफ्रीका किसी भी संभावित अराजकता के लिए तैयार :मंत्री

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 16 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के मेडिकल पैरोल को अवैध करार दिये जाने और अदालत की अवमानना पर 15 महीने की कैद की सजा पूरी करने के लिए उन्हें वापस जेल भेजे जाने के एक अदालती आदेश से उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित अराजकता को लेकर देश के सुरक्षा अधिकारी तैयार हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

प्रिटोरिया में उच्च न्यायालय ने बुधवार को यह फैसला सुनाया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति जुमा को अदालत की अवमानना करने और सितंबर में दी गई मेडिकल पैरोल को अवैध घोषित करते हुए उसे अमान्य करार देने को लेकर अपनी कैद की सजा पूरी करने के लिए जेल लौटना पड़ेगा।

जुमा (79) ने खुद को अधिकारियों के सुपुर्द करने के बाद जुलाई में अपनी कैद की सजा शुरू की थी, लेकिन उन्हें दो महीने बाद विवादास्पद परिस्थितियों में सुधार सेवाओं के तत्कालीन राष्ट्रीय आयुक्त आर्थर फ्रेजर ने मेडिकल पैरोल पर रिहा कर दिया था।

फैसले में न्यायाधश के.ई. मैटोजेन ने कहा कि पांच सितंबर को लिये गये फ्रेजर के फैसले की ‘‘समीक्षा की गई, उसे अवैध घोषित करते हुए निरस्त कर दिया गया। ’’

पुलिस मंत्री भेकी सेले ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस ने जुलाई की अशांति के अनुभवों से सीख ली है। उस वक्त स्थिति को काबू करने में पुलिस के नाकाम रहने पर राष्ट्रपति सिरील रामफोसा को सेना उतारनी पड़ी थी।

मंत्री ने कहा, ‘‘हमें उन अनुभवों का लाभ उठाना होगा ताकि जानमाल को फिर से नुकसान नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Africa ready for any possible chaos if Zuma is sent back to jail: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे