ब्रिटेन में प्रदर्शन और मार्च निकालकर कुछ समूहों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:34 IST2021-08-15T20:34:49+5:302021-08-15T20:34:49+5:30

Some groups celebrated Independence Day in Britain by taking out demonstrations and marches | ब्रिटेन में प्रदर्शन और मार्च निकालकर कुछ समूहों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

ब्रिटेन में प्रदर्शन और मार्च निकालकर कुछ समूहों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

लंदन, 15 अगस्त कुछ अलगाववादी समूहों सहित विभिन्न संगठनों ने रविवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन करके और मार्च निकाल कर भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

पहले से घोषित इन प्रदर्शनों के मद्देनजर उच्चायोग भवन के बाहर अवरोधक लगाए गए थे और बड़ी संख्या में मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। उसी बीच एल्डविच इलाके में स्थित इंडिया हाउस के सामने जमा होकर प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला।

उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा था ‘किसान मजदूर एकता’ और वे भारतीय किसानों के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। भीड़ में खालिस्तान समर्थक कुछ बैनर भी नजर आए।

नस्लवाद विरोधी संगठन ‘साउथ एशिया सॉलिडारिटी ग्रुप’ ने शनिवार को पूरी रात मार्च निकाला और रविवार की सुबह लंदन स्थित ब्रिटिश संसद से सीधे नजर आने वाले वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक झंडा लहराया जिसपर लिखा था ‘‘मोदी इस्तीफा दो’’।

इसके आयोजकों में से एक मुक्ति शाह ने कहा, ‘‘भारत के 75वां स्वतंत्रता दिवस की सुबह हो रही है और देश का धर्मनिरपेक्ष संविधान तार-तार हो रहा है। साम्प्रदायिक और जातीय हिंसा से देश लहूलुहान हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हजारों राजनीतिक बंदी कोविड से प्रभावित जेलों में बंद हैं। कोविड महामारी के कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण सैकड़ों-हजारों लोग अपने प्रियजनों की मौत का मातम मना रहे हैं।’’

समूह ने 10 सूत्री एजेंडे के साथ अपना बयान भी जारी किया जिसमें भारत में मॉब लिंचिंग, बलात्कार और हत्या के मामले तथा कोविड महामारी कुप्रबंधन शामिल हैं।

वहीं, भारतवंशियों के एक अन्य संगठन ‘द लंदन स्टोरी’ ने एक अन्य आयोजन में रविवार को पहला तथाकथित ईयू-भारत पीपुल्स रोडमैप जारी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some groups celebrated Independence Day in Britain by taking out demonstrations and marches

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे